
अजब: कहीं आपके घर के आस-पास तो नहीं है ये रहस्यमयी पेड़, इसे छूने पर होने लगती है गुदगुदी
Ajab Gajab News: इस धरती पर बहुत सारी ऐसी रहस्यमयी चीजें हैं, जिनके रहस्य के बारे में आज तक किसी को पता नहीं चल पाया है. आपने यह तो सुना होगा कि इंसानों को गुदगुदी होती है, लेकिन क्या आपने कभी पेड़ो को गुदगुदी होने के बारे में सुना है? आज हम आपको ऐसे ही पेड़ के बारे में बताएंगे. जिसे छूने पर इंसानों की तरह गुदगुदी होती है.
इस पेड़ का वानस्पतिक नाम 'रेंडिया डूमिटोरम' है. यह पेड़ भारत में पाया जाता है. रूबीएसी प्रजाति का ये पेड़ 300 से 1300 मीटर की ऊंचाई पर पाए जाते हैं. अगर कोई शख्स इस रहस्यमयी पेड़ पर अपनी उंगलियां रगड़ता है तो उस पेड़ को गुदगुदी होने लगती है. ऐसा प्रतीत तब होता है जब हाथ रगड़ने पर पेड़ की शाखाएं हिलने-डुलने लगती हैं.
ये पेड़ उत्तराखंड के कालाढूंगी जंगलों में पाए जाते हैं. दुनिया के दूसरे पेड़ों से ये पेड़ बिल्कुल अगल हैं. इन्हें सहलाने पर बहुत ज्यादा गुदगुदी होती है . अगर इस रहस्यमयी पेड़ के तनों को गुदगुदाया जाता है तो इसकी टहनियां खिलखिला जाती है . आप जैसे ही इसे छूएंगे ये पेड़ मचलने लगता है. आपने देखा हो जैसे ही किसी इंसान को गुदगुदी होती है वैसे ही वह मचलने लगता है.
वैसे ही इस पेड़ की भी हरकते हैं. इसकी अजीबोगरीब हरकतों को कोई भी देख सकता है . कालाढूंगी के जंगल में ऐसे दो पेड़ हैं , जिन्हें गुदगुदी होती है . इस पेड़ को हंसने वाला पेड़ भी कहा जाता है . एक पेड़ रामनगर के क्यारी जंगल में है जो कांपने वाला पेड़ है . पिछले पांच साल से कालाढूंगी के इन दो पेड़ों को कार्बेट ग्राम विकास समिति ने पर्यटन से जोड़ा है . पर्यटकों को घने जंगल में कांपने वाले और गुदगुदी वाले ये पेड़ दिखाने के लिए समिति के गाइड जाते हैं .