photo

अगर नींद में खलल डाल रहे हैं मच्छर तो ऐसे करें नींबू का इस्तेमाल, डेंगू और मलेरिया से भी होगा बचाव

इनदिनों हर कोई गर्मी से परेशान है. इसमें बार-बार बिजली कटौती से और परेशानी होती है. वहीं रात में मच्छरों का प्रकोप भी लोगों को सोने नहीं देता. वहीं बरसात के मौसम के बाद मलेरिया और डेंगू से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. ऐसे में हमें मच्छरों से निजात पाने के लिए तमाम तरह के तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन हम आपको मच्छरों से फैलने वाली इन गंभीर बीमारियों से बचने का एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं. वो है जितना हो सके मच्छरों के काटने से बचें, लेकिन कैसे? इसके लिए आपको बाजार या केमिस्ट से कोई लोशन या क्रीम खरीदने की जरूरत नहीं है.

बल्कि मच्छरों के प्रकोप से आप घर में रखी इन खास चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी चीजें प्राकृतिक हैं जो ना तो आपकी स्किन पर कोई प्रभाव डालेंगी और ना ही इससे किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होगा. इनके प्रयोग से आप पूरी तरह से डेंगू और मलेरिया के मच्छरों से बच सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ये खास चीज जो आपको मलेरिया और डेंगू के मच्छरों से बचाएंगी.


नींबू का तेल

नीबू का इस्तेमाल भी मच्छर भगाने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए आप नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल का मिश्रण बना लें. ये प्राकृतिक रूप से मच्छरमुक्त रखने का एक असरदार उपाय है. ये मिश्रण पूरी तरह से प्राकृतिक है. इससे आपके शरीर पर कोई नुकसान नहीं होगा. इस मिश्रण का उपयोग करने के लिए बराबर अनुपात में नींबू के तेल और नीलगिरी के तेल का मिश्रण बनाएं और आपने शरीर पर इसका इस्तेमाल करें.



TEASER_TAG

पुदीना से भगाएं मच्छर

पुदीना भी मच्छर भगाने के प्राकृतिक उपाय है. हालांकि आपको ये लगेगा कि पेड़ और झाड़ियां मच्छरों को पैदा करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. झाड़ियों और पेड़ों का सही तरह से रोपण करना आपके घर को मच्छरमुक्त रख सकता है. तुलसी की झाड़ियां, पुदीना, गेंदा, नींबू, नीम और सिट्रोनेला घास लगाने से मच्छर पैदा नहीं होते. इसके लिए आप घर में पुदीना के पेड़ भी लगा सकते हैं.




नेप्थलीन बॉल्स

अक्सर देखा जाता है कि कूलर में भरे पानी में मच्छर ज्यादा पनपते हैं. ऐसे में इसमें नेप्थलीन बॉल्स डाल दीजिए, इससे मच्छर नहीं आएंगे और आप डेंगू-मलेरिया जैसी बी