
Lifestyle : ब्रेकअप के बाद ऐसे रखें अपना ख्याल, अपनाएं ये खास टिप्स..
प्यार एक खूबसूरत एहसास है. जब हम प्यार में होते है तो उस समय हमारी सोच, जिंदगी जीने का नजरिया बदल जाता है. एक-दूसरे की आदत भी हो जाती है. पर, कई बार प्यार में खटास आ जाती है. बात ब्रेकअप तक पहुंच जाती है. ब्रेकअप के बाद लोग दुखी रहने लगते हैं और खुद को अकेला महसूस करने लगते हैं.
ऐसा हो जाए तो कहीं भी अच्छा नहीं लगता. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे ब्रेकअप के बाद भी खुद का ख्याल रख सकते है.
पुराने दोस्तों से बात करें
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है और घर पर आप अकेले हों तो अपने दोस्तों को फोन करके उनसे बात कर सकते है. दोस्तों से बात करके आपकों अच्छा फील होगा और अपका दिल भी हल्का होगा. यह आपको ब्रेकअप के दर्द से बाहर निकलने में मदद करेगा. आप दोस्तों को फोन या वीडियो कॉल कर सकते हैं.
अकेले रहने से बचें
ऐसा आमतौर पर होता है कि जब भी कोई शख्स ब्रेकअप के दौर से गुजर रहा होता है तो वह खुद को दुनिया से अलग और अकेला कर लेता है. यह बिलकुल भी ठीक नहीं है. अकेले रहने से व्यक्ति में तनाव और अकेलापन बढ़ जाता है जिससे वह डिप्रेशन का शिकार हो सकता है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए की आप खुद को अकेला रखने के बजाए सबके साथ रहे और परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं.
परिवार के साथ समय बिताएं
कहते हैं कि बुरे से बुरे वक्त में इंसान का सहारा उसका परिवार ही होता है. ऐसे में आप भी ब्रेकअप के दर्द को कम करना चाहते हैं तो अपने परिवार का सहारा लें और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. ऐसा करना आपको व्यस्त रखेगा और इससे आपको खुशी भी मिलेगी.
बातें शेयर करना है बेहद जरूरी
कई लोग अपनी तकलीफ को शेयर नहीं करते और हर बात अपनों से छिपाते हैं. ऐसा करने से परेशानी और बढ़ जाती है. हमारे जीवन में कोई ना कोई ऐसा जरूर होना चाहिए जिससे हम खुलकर सारी बातें शेयर कर सकें. आप भी ऐसे व्यक्ति से अपनी परेशानी शेयर करें और अपना दिल हल्का कर सकते हैं.
Автор: Ankit
Дата: Среда, 8 сентября
Матеріали на тему
Переглянути всіसिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद कोमा में पहुंची फैन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती..!!
Среда, 8 сентября
This Pretty Lady from Belarus is World’s Most Hottest Maths Teacher!!
Среда, 25 августа
A Fan Said ‘I Love Your Body Parts’ to Taapsee Pannu on Twitter, Actress gave Him Kickass Reply
Среда, 25 августа