
महेेंद्र सिंह धोनी ने ख़रीदा नया घर, जानें किस शहर में है माही का नया आशियाना..
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सोशल मिडिया पर छाये रहते है, और कोई ना कोई खबर उनको लेकर सोशल मिडिया पर आती रहती है, हाल ही धोनी अपने फर्म हाउस गए और वह सनसेट की फोटोज ली थी, अब धोनी को एक और खबर है, जिसे सुनकर उनके फेन्स को ख़ुशी होगी.जी हां धोनी को महाराष्ट्र राज्य काफी रास आ गया है।
मुंबई में तैयार हो रहे घर के बाद माही ने पुणे में भी अपना एक आशियाना बना लिया है। पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में धोनी ने नया घर खरीदा है। धोनी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे और उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। हालांकि, कोरोना के कई मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया था,
और अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में खेले जाएंगे। धोनी ने रावेतो के एस्टाडो प्रेसिडेंशियल सोसाइटी में अपना नया घर लिया है। अभी इस घर की कोई और जानकारी या फोटो तो सामने नहीं आये है, पर मिली जानकरी के अनुसार धोनी ने पड़े में भी घर खरीद लिया है,
धोनी आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद इस समय रांची में अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। और लॉक डाउन का पालन कर रहे है । धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद से उनका आईपीएल में खेलना जारी है।
उन्होंने तमाम तरह की अटकलों को विराम लगते हुए अचानक रिटायरमेंट का ऐलान
किया था। वह विश्व के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारत ने
वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियन ट्रॉफी जीत कर जीत दर्ज कराई ।