photo

T20 WORLD CUP 2021: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया..

आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान टीम को एक ही ग्रुप में शामिल किया गया हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को आमना सामना निश्चित है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान है और इसका आयोजन ओमान और यूएई में किया जाएगा। टी 20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। ग्रुप का चयन 20 मार्च 2021 को टीम की रैंकिंग के आधार पर किया गया है। ग्रुप 1 में मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के साथ में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को रखा गया है। इसके साथ ही राउंड 1 से दो टीमें भी इसमें जुड़ेंगी। दूसरे ग्रुप में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम होंगी और राउंड 1 से दो क्वॉलिफायर टीमें इसमें जुड़ेंगी।




आठ टीमें पहले राउंड में भिड़ेगीं ताकि वह मुख्य राउंड में जगह बना सकें। इसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ किया है। वहीं बाकी छह टीमें पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप 2019 के क्वॉलिफायर से इसमें जगह बनाई। आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में हैं। वहीं ओमान, पीएनजी और स्कॉटलैंड बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में होंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसका मेजबान रहेगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी, जहां आठ क्वालीफायर होंगे। प्रारंभिक दौर में आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है।




राउंड -1
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गुएना (पीएनजी) और ओमान।

सुपर -12
ग्रुप 1 - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए का विजेता, ग्रुप बी का रनर-अप
ग्रुप 2 - भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, अफगानिस्तान, रनर-अप A, ग्रुप बी का विजेता।