photo

महेंद्र सिंह धोनी का न्यू लुक आया सामने, काली मूंछ और सफेद दाढ़ी में नहीं पहचान पा रहे प्रशंसक, खूब वायरल हो रही तस्वीर…

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team ) के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिये हैं. लेकिन आज भी धोनी अपने प्रशंसकों को दिलों में राज करते हैं. धोनी अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया ( Social Media ) में लगातार एक्टिव रहते हैं. और अपने व अपने परिवार के तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. सोशल मीडिया ( Social Media ) पर धोनी (MS Dhoni) ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वे एकदम न्यू लुक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में प्रशंसक भी अपने सेलिब्रिटी को पहचान नहीं पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का नया हेयरस्टाइल काफी वायरल हो रहा है और फैंस को भा रहा है.





धोनी ने हाल में अपना 40 वें बर्थडे सेलिब्रेट किया है. जिसमें वे सफेद दाढ़ी और काली मूछ में नजर आए. धोनी ने इस खास दिन का जश्न पत्नी साक्षी, बेटी जिवा के अलावा अपने करीबी दोस्तों के साथ मनाया. इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद यह धोनी का पहला बर्थडे था.





अपने क्रिकेट करियर के दौरान भी महेंद्र सिंह धोनी के नए-नए हेयरस्टाइल हमेशा ही सुर्खियों में रहे हैं. फिर चाहे वो करियर के शुरूआती दिनों में लंबे भूरे बाल हो या फिर वर्ल्डकप जीत के बाद अचानक सिर मुंडवा लेना हो. धोनी ने हमेशा ही लुक के मामले में अपने फैंस को चौंकाया है. अब जब महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर कर चुके हैं, तो भी उनके नए-नए लुक्स के साथ वो नजर आ रहे हैं.




बता दें कि जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर दिखेंगे. यूएई में आईपीएल के दूसरे हिस्से के लिए एमएस धोनी जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप के साथ जुड़ेंगे. बता दें कि आलिम हकीम की गिनती देश के जाने-माने हेयरस्टाइलिस्ट के रूप में होती है. बॉलीवुड के बड़े सितारे हो या फिर टीम इंडिया के स्टार्स प्लेयर्स अक्सर आलिम हकीम के पास जाकर खुद को नया लुक देते हुए नजर आए हैं.