photo

पुलवामा में- आतंकियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बीती रात आतंकवादियों ने गोली मारकर बीजेपी के पार्षद की हत्या कर दी। पार्षद का नाम राकेश पंडित बताया जा रहा है। पार्षद राकेश पंडित पर हमला उस वक्त हुआ जब वह अपने एक मित्र एक घर पर थे।

पुलिस अधिकारी ने इस घटना के संबंध में बताया कि रात के करीब 10 बजकर 15 मिनट पर तीन आतंकवादी समूह बनाकर आये और अचानक से पार्षद राकेश पंडित पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। अपने इरादे को अंजाम देकर आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।


आनन-फानन में पार्षद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में पार्षद राकेश पंडित की मित्र की बेटी भी घायल हो गई। उसको गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्षद राकेश पंडित को सुरक्षा प्रदान की गई थी।

उनकी सुरक्षा के लिये दो निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये थे। लेकिन बीते कल वो मानक संचलन प्रक्रिया का उल्लंघन करके अपने पैतृक गांव में अपने मित्र के घर चले गये। इसी दौरान आतंकवादियों ने फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिये पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है।

वहीं दूसरी ओर पुलवामा जिले के एक शिविर में एक आत्मसर्पण कर चुके आतंकवादी ने पुलिस की राफइल छिन कर उस पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी का नाम अमजद खान बताया जा रहा है। अमजन खान को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हमला करने वाले आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अमीन मलिक के रूप में हुई है।

आतंकवादी को पहले सुरक्षा कर्मियों की ओर आत्मसर्पण करने के लिये कहा गया था। इस दौरान आतंकवादी के माता-पिता को भी मौके पर बुलाया गया था। आतंकवादी ने आत्मसर्पण का नाटक करते हुए पुलिस कर्मी की ही राफइल छिन कर उन पर हमला कर दिया।