photo

दूल्हे ने ठुकरा दिया 4 करोड़ रुपए का दहेज, 1 रुपये लेकर बोला आपकी बेटी ही है सबसे बड़ी दौलत..

जैसा कि आप सभी लोग जान रहे हैं कि आजकल शादियों का माहौल बड़े जोरों शोरों से चल रहा है आम लोग ही नहीं बल्कि यहां तक ​​कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही है आजकल बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की महंगी में काफी काफी छाई हुई है वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन महंगी शादियों की चर्चाएं पूरी दुनिया में हो रही है।

परंतु आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिस जगह पर दहेज के कारण लड़कियों को अपनी आहुति तक देनी पड़ जाती है आप लोगों ने ऐसा बहुत सा मामला देखा या सुना होगा जिसमें से की की लड़की ने अपनी जान दे दी या फिर दहेज के कारण ससुराल वालों ने लड़की को घर से निकाल दिया इसी तरह की खबरें आए दिन सुनने में आती है जिन खबरों को सुनने के बाद आप काफी हैरान भी हो जाते होंगे।

दरअसल, आज हम आपको जिस मामले के बारे में जानकारी देने वाले हैं यह मामला पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर सामने आया है हम जिस मामले की बात कर रहे हैं यह मामला हरियाणा का है जहां पर हाल ही में एक ऐसी शादी हुई थी शादी हुई थी तारीफ लोग करते हुए नहीं थक रहे हैं खासतौर से दूल्हे ने शादी से पहले जो मांग रखी उसके संबंध में कहा जा रहा है कि अब समाज को ऐसे मामलों पर गंभीरता से सोच विचार करना चाहिए अगर आप इस शादी के बारे में सुनेंगे काफी आप आप हैरान हो जाएंगे जी हां, क्योंकि यह शादी मात्र ₹ 1 रुपये में पूरी हो गई है।


खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि दूल्हा चूलीखुर्द गांव का रहने वाला है और इनके पिताजी का नाम छोटू राम खोखर है और माताजी का नाम संतोष है वहीं भजन लाल की पुत्री कांता खैरमपुर से है दूल्हा-दुल्हन उच्च शिक्षित है बलेंद्र ने अपने गांव में भी शादी को लेकर किसी प्रकार का दिखावा नहीं किया।