
रिलीज होते ही विवादों में आया Family Man 2 का Trailer, दक्षिण भारत में बवाल
मनोज बाजपेयी और साउथ की अदाकारा सामंथा अक्कीनेनी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन (The Family Man 2 Trailer) का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में भी आ गया है। वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर दक्षिण भारत में बवाल हो गया और वहां के लोगों ने इसे तमिल विरोधी सीरीज बताया है और सीरीज के बहिष्कार की मांग की है।
लोगों का आरोप है कि अमजेन कंपनी की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में श्रीलंका में अपने हितों की लड़ाई लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों का संबंध आतंकी संस्था आईएसआईएस से जोड़कर दिखाया है, जो पूरी तरह से गलत है । लोग सोशल मीडिया और इस सीरीज के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।
प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन 2021 की शुरुआत में ही रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन उस दौरान अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल हो गया था, जिसके बाद निर्माताओं ने फैमिली मैन को विवादों से दूर रखने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी। अब बुधवार को फैमिली मैन 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ, लेकिन इसके रिलीज होते ही यह विवादों में आ गया।
अली अब्बास जफर निर्देशित ‘तांडव’ में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब के शिव बनकर एक मंच पर उतरने पर हंगामा मच गया था। सोशल मीडिया पर शुरू हुए इस विवाद ने गंभीर रुख तब अख्तियार किया जब प्राइम वीडियो के तमाम अफसरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हो गए। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और ओटीटी ने तब इस बारे में लिखित माफी मांगी थी।
सूत्रों के मुताबिक फरवरी से लेकर मई तक इस सीरीज को प्राइम वीडियो की क्रिएटिव और लीगल टीम ने कई बार देखा है। इस दौरान खबरे भी आईं थीं कि सीरीज के कई हिस्सों की शूटिंग नए सिरे से की गई थी, ताकि विवादों से बचा जा सके। ओटीटी की तरफ से यही बातें भी प्रचारित की गईं कि इसे बिना कांट छांट के ही जून में प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद वेब सीरीज विवादों से जुड़ गई।
खास बात यह है कि फैमिली मैन 2 में साउथ की सबसे बडी अभिनेत्री सामंथा अक्कीनेनी भी अहम किरदार में नजर आने वाली है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च होने के बाद अब उन पर भी दक्षिण भारत विरोधी होने की तोहमतें लगने लगी हैं।