
साध्वी प्राची के मस्जिद में हवन की घोषणा से हड़कंप, नूरपुर में पुलिस फोर्स तैनात.
अलीगढ़। - उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी सात से आठ महींने का समय है। चुनाव से पहले प्रदेश के सांप्रादायिक माहौल को गर्म किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने जिले के टप्पल थानाक्षेत्र के नूरपुर गांव की मस्जिद में हवन करने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा से प्रशासन के साथ ही क्षेत्र के आम लोगों में हड़कंप मचा है। साध्वी प्राची अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं।
उल्लेखनीय है कि अलीगढ के टप्पल थानाक्षेत्र के नूरपुर गांव में गत 26
मई को एक युवक की बारात गाजे-बाजे के साथ गांव की मस्जिद के सामने से
गुजरने के दौरान दो समुदायों में विवाद तथा मारपीट हो गई थी। इस घटना के
बाद कई हिन्दू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ होने के
पर्चे चिपका दिए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ से बीजेपी के
सांसद सतीश गौतम और विधायक अनूप प्रधान ने गांव का दौरा कर पीड़ित पक्ष को
सुरक्षा का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
बीजेपी सांसद के नूरपुर दौरे के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस
बीच विहिप नेत्री साध्वी प्राची द्वारा गांव की मस्जिद में हवन करने की
घोषणा कर से ये मामला और गंभीर होता जा रहा है। गांव में भारी संख्या में
पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। रविवार को साध्वी प्राची के नूरपुर
पहुंचे की संभावना थी, लेकिन वह नहीं पहुंची। हालांकि प्राची का दौरा अभी
टला नहीं है और इस वजह से क्षेत्र में तनाव बरकरार है।
Матеріали на тему
Переглянути всіदूल्हे ने ठुकरा दिया 4 करोड़ रुपए का दहेज, 1 रुपये लेकर बोला आपकी बेटी ही है सबसे बड़ी दौलत..
Понедельник, 16 августа
मास्टरनी संग होटल में रंगरेलियां मना रहा था CRPF कमांडेट, पत्नी ने Master Key से दरवाजा खोलकर बनाई वीडियो...
Пятница, 13 августа
किसानों का दर्द बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार की जिम्मेदारी है उस दर्द को कम करे : डॉ मोनिका सिंह
Понедельник, 2 августа