photo

फेसबुक ने लांच किया स्पेशल फीचर, जरुर जानें

facebook आज के समय में चलने वाला सबसे famous Application है। जो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है। जिससे लोग एक दूसरे को अपने फोटो भी सेन्ड करते है


 और नये-नये दोस्त भी बनाते है। और बहुत से ऐसे काम है जो लोग  facebook के द्वारा करते है। जैसा की आपको पता है  facebook  यूस करने वाला Application है पर क्या आपको ये पता है की फेसबुक ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसे सुन कर आप हैरान हो जाएगें। तो आइए जानते है इस फैसले के बारे में।  


सैन फ्रांसिस्को- facebook अपने उपयोगकार्ताओं को वो सारा डाटा डिलीट करने की सुविधा जो दूसरे वेबसाइड और एप पर बने उनके अकाउंट पर की गई गतीविधि से जुड़े हुए होगें। सोशल नेट वर्किंग प्लेटफॉर्म ऑफ facebook  एक्टिविटी नामक फिचर अपने सभी उपयोगकार्ताओं के लिए शुरु करने जा रहा है।


इसे पिछले साल अगस्त में सबसे पहले आयरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्पैन में लॉन्च किया गया था। इश टूल की मदद से लोग अपने बारे में फेसबुक पर मौजूद वो सभी जानकारीयां हटा सकेंगे जो अन्य वेबसाइड या एप द्वारा उन्हें दी गई है।