
आखिरकार इंतजार खत्म! 11 इंच स्क्रीन और 7700mAh बैटरी वाले Lenovo Tab P11 की भारत में एंट्री .
Lenovo Tab P11 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 4 जीबी रैम व 11 इंच की स्क्रीन मिलती है।
नई दिल्ली
Lenovo ने अपने वादे के मुताबिक भारत में नया Lenovo Tab P11 लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab P11 को इसी साल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। नए Lenovo Tab P11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। लेनोवो टैब पी 11 में कीबोर्ड और स्टायलस का सपॉर्ट मिलता है। आइये जानते हैं लेनोवो के इस नए टैब की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Lenovo ने अपने वादे के मुताबिक भारत में नया Lenovo Tab P11 लॉन्च कर दिया है। Lenovo Tab P11 को इसी साल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। नए Lenovo Tab P11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। लेनोवो टैब पी 11 में कीबोर्ड और स्टायलस का सपॉर्ट मिलता है। आइये जानते हैं लेनोवो के इस नए टैब की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।
Lenovo Tab P11: कीमत व उपलब्धता
लेनोवो टैब पी 11 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टैबलेट का दाम 24,999 रुपये है और यह वाइट कलर वेरियंट में मिलता है। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो टैब पी 11 की शिपमेंट 5 अगस्त से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी। अभी कंपनी ने कीबोर्ड और लेनोवो प्रेसिज़न पेन 2 स्टायलस की कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।
लेनोवो टैब पी 11 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टैबलेट का दाम 24,999 रुपये है और यह वाइट कलर वेरियंट में मिलता है। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो टैब पी 11 की शिपमेंट 5 अगस्त से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी। अभी कंपनी ने कीबोर्ड और लेनोवो प्रेसिज़न पेन 2 स्टायलस की कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।
Lenovo Tab P11: कीमत व फीचर्स
लेनोवो टैब पी 11 में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 212 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8 प्रतिशत है। टैब 11 में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट है। टैबलेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो लेनोवो टैब पी 11 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में किनारे पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैब पी 11 में एलटीई सपॉर्ट, वाई-फाई बी / जी / एन / एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है। लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जिसके 12 घंटे तक का प्लैबैक टाइम ऑफर करने का वादा किया गया है। लेनोवो टैब पी 11 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 258.4x163x7.5 मिलीमीटर और वज़न 490 ग्राम है।
लेनोवो टैब पी 11 में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 212 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8 प्रतिशत है। टैब 11 में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट है। टैबलेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो लेनोवो टैब पी 11 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में किनारे पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैब पी 11 में एलटीई सपॉर्ट, वाई-फाई बी / जी / एन / एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है। लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जिसके 12 घंटे तक का प्लैबैक टाइम ऑफर करने का वादा किया गया है। लेनोवो टैब पी 11 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 258.4x163x7.5 मिलीमीटर और वज़न 490 ग्राम है।
Автор: Ankit
Дата: Понедельник, 26 июля
Матеріали на тему
Переглянути всіWhatsApp Status पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने वाली युवती गिरफ्तार, सीएम को बीफ गिफ्ट देने की थी ऐलान
Пятница, 23 июля
Facebook Smartwatch :- ऐप्पल से होगी टक्कर, फेसबुक ला रहा स्मार्टवॉच, ऐसे होंगे फीचर्स..
Пятница, 23 июля
सावधान: पासवर्ड बनाते समय नहीं रखेंगे इन बातों का ख्याल, तो हैक हो जाएगा आपका फेसबुक और बैंक अकाउंट..
Среда, 21 июля