photo

सावधान: पासवर्ड बनाते समय नहीं रखेंगे इन बातों का ख्याल, तो हैक हो जाएगा आपका फेसबुक और बैंक अकाउंट..

Science and Technology: आज के जमाने में हैकिंग सबसे बड़ी समस्या है. कई बार आप अनजाने में हैकिंग का शिकार हो जाते हैं और अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं. कई बार आपकी नासमझी भी हैकिंग का सबसे बड़ा कारण बनती है. कई बार आपने पासवर्ड लगाया भी हुआ है इसके बावजूद आपका मोबाइल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और बैंक अकाउंट हैक हो जाते है.

इस कारण आपको भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसमें कई बार आपकी भी नासमझी होती है. आप भले ही जानबूझकर कुछ नहीं करते, लेकिन कुछ बहुत ही बेसिक गलती कर बैठते हैं. जिसके बाद संकट में पड़ जाते हैं. बता दें कि हर व्यक्ति को अपनी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए आज के टाइम में पासवर्ड लगाना सबसे अधिक जरुरी है.




हर प्लेटफॉर्म के लिए हो अलग पासवर्ड

कई बार हम याद रखने के लिए फेसबुक, वाट्सऐप, मोबाइल फोन, गूगल अकाउंट सभी का पासवर्ड एक ही कर लेते हैं. यह हमारी सबसे बड़ी गलती है. हमें हमेशा सभी प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड का यूज करना चाहिए. भूलने की झंझट से बचने के लिए हम ऐसी गलती कर देते हैं, इसका फायदा हैकर्स आसानी से उठा लेते हैं. 


हमेशा बदलते रहें अपना पासवर्ड

हम इतने आलसी होते हैं कि एक बार पासवर्ड बनाने के बाद सालों-साल तक वही पासवर्ड यूज करते हैं. यह भी हमारी बड़ी गलतियों में से एक है. हम इसके अलावा अपना पासवर्ड अपने ईमेल में, टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में अथवा ऑनलाइन ड्राफ्ट में सेव कर लेते हैं. ऐसा कभी भी न करें.

अगर आपने मान लीजिए अपने जीमेल अकाउंट पर अपने सारे पासवर्ड सेव करके रखे हैं और हैकर्स ने आपका जीमेल अकाउंट हैक कर लिया तो सारे पासवर्ड उसे मिल जाएंगे और वह सारी चीजें हैक कर लेगा. इसके अलावा अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.




हमेशा बनाया नया पासवर्ड

अगर आपने कोई नया अकाउंट बनाया है तो हमेशा नया पासवर्ड डालें, कभी भी अपने पुराने पासवर्ड को इस्तेमाल ना करें. दरअसल, हैकर्स डार्क नेट के माध्यम से एक्सपायर हुए पासवर्ड को आसानी से निकाल लेते हैं. इसके बाद वह आपके पासवर्ड का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं अथवा आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपका प्राइवेट डाटा चोरी कर सकते हैं.