
आपके ब्राइडल फोटोशूट में चार चाँद लगा देंगे ये बेस्ट पोज़..
दुल्हन बनना हर लड़की का एक बड़ा सपना होता है और इस सपना को पूरा करने के लिए वो बेसब्री से इंतजार करती है. दुल्हन किसी भी शादी की शान होती है और फोटोग्राफर्स भी दुल्हन के हर मोमेंट के फोटो क्लिक करने के लिए उसके आसपास ही मंडराते रहते हैं. आज हम आपके लिए दुल्हन के फोटोशूट के कुछ पोज़ लेकर आए हैं जिससे आपका भी फोटोशूट यादगार हो जाएगा. वैसे भी आजकल दुल्हन अपनी शादी में एक से एक पोज़ देती हैं. इन सभी पोज़ को हर लड़की अपनी शादी में यूज़ कर सकती हैं.
साइड पोज़ देकर अपना मेकअप दिखा सकती हैं.
आप अपने मांग टिका को पकड़कर पोज़ दे सकती हैं.
अपने पल्लू से आधा फेस कवर करके पोज़ दे सकती हैं.
अपने गहनों के साथ इस तरह के स्टाइलिश पोज़ दें
Автор: Ankit
Дата: Пятница, 14 мая