photo

मौनी रॉय के ये फोटोज बना देंगे आपको दीवाना

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने एक बार फिर से अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीत लिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी नयी तस्वीरों को शेयर किया है जो दिल जीत लेने वाली हैं। वैसे मौनी ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 

मौनी ने अपने अब तक के करियर में ना जाने कितने शोज में काम किया जो आपने देखे होंगे। उन्ही शोज के दम पर आज वह मशहूर हो चुकीं हैं। मौनी ने अपनी एक विशेष पहचान बना ली हैं। वैसे मौनी छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आईं हैं और उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है।



मौनी ने कुछ विशेष तस्वीरों को हाल ही में प्रशंसकों के लिए साझा किया है और कैप्शन में लिखा है- \ 'HOME is where the LOVE is !!! @ anusoru @nidhikurda X @pankhclothing \' आप देख सकते हैं इसमें वह फूलों से भरे ड्रेस में दिखाई दे रहीं हैं। वैसे सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाली मौनी अपने प्रशंसकों से हमेशा ही कनेक्ट रहती हैं। 


TEASER_TAG



यही वजह है कि वह आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। मौनी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो आए दिन अपनी सुन्दर फोटोज के कारण चर्चाओं में बनी रहती हैं। मौनी के इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं।  


अब मौनी रॉय का नवनीतम ग्लैमरस फोटोशूट प्रशंसकों के बीच छाया हुआ है। फोटोशूट में अभिनेत्री की कातिलाना अदाएं देखने को मिल रही हैं। इस समय मौनी की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।