photo

शराब पीकर झूम उठी भैंसे, हुआ मालिक का पर्दाफाश

आप सभी ने आज तक कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिन्हे सुनकर आपके होश उड़े होंगे. आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं. यह किस्सा गुजरात का है. यहाँ गांधीनगर में एक तबेले में भैंसों ने जबरदस्त शराब पीकर हंगामा मचाया है. कुछ ही समय बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस तक को आना पड़ा. जी दरअसल, गांधीनगर में एक तबेला चलाने वाला शख़्स दूध की आड़ में शराब का अवैध धंधा कर रहा था. उसने अपने घर में पानी के कुंड में शराब की बोतलें छिपा रखी थीं और उसी कुंड में भैंसे पानी पीती थीं. 




जिस समय यह कांड हुआ उस समय पानी में शराब की बोतले टूट गईं और भैंसों ने उसी कुंड से पानी पी लिया. यह सब होने के बाद भैंसें बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगी. केवल यही नहीं बल्कि कुछ भैंसों के मुंह से तो झाग ही निकलने लगा. जब मालिक ने यह सब देखा तो डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर जब पहुंचा तो उसे पानी का रंग अजीब लगा और उसकी महक भी बदली थी. इस बीच मालिक ने कहानी बनाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर को शक हो गया और उसने पुलिस को बुला लिया. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और शराब की 100 बोतलें बरामद कीं. उन शराब की क़ीमत क़रीब 32 हज़ार रुपये थी. इसी के साथ ही, तीन किसानों को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. अब इस मामले की जांच जारी है.