
शादी के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में रहने पर नौकरी से बर्खास्त नहीं कर सकते: इलाहाबाद हाईकोर्ट..
शादी के बावजूद लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. हाईकोर्ट ने शादीशुदा सरकारी कर्मचारी के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की वजह से नौकरी से बर्खास्तगी के आदेश को गलत माना है। अदालत ने गोरे लाल वर्मा नाम के कर्मचारी को नौकरी में बहाल करने का आदेश दिया।
जस्टिस पंकज भाटिया की सिंगल बेंच ने गोरेलाल वर्मा की याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के आधार पर किसी को नौकरी से बर्खास्त नहीं किया जा सकता. नौकरी से बर्खास्तगी की सजा बहुत कठोर है. यह उत्तर प्रदेश सरकार सेवक आचरण नियम 1956 के संदर्भ में अनुचित भी है।
कोर्ट ने इसी आधार पर बर्खास्तगी आदेश को रद्द करने योग्य माना और कहा कि ऐसे मामलों में कानून में जो दंड है वही सजा दी जा सकती है. कर्मचारी का इंक्रीमेंट रोक सकते हैं या कटौती कर सकते हैं. अदालत ने याचिकाकर्ता को बहाल करने का निर्देश दिया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि बर्खास्तगी की अवधि का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा।
Матеріали на тему
Переглянути всіदूल्हे ने ठुकरा दिया 4 करोड़ रुपए का दहेज, 1 रुपये लेकर बोला आपकी बेटी ही है सबसे बड़ी दौलत..
Понедельник, 16 августа
मास्टरनी संग होटल में रंगरेलियां मना रहा था CRPF कमांडेट, पत्नी ने Master Key से दरवाजा खोलकर बनाई वीडियो...
Пятница, 13 августа
किसानों का दर्द बढ़ता जा रहा है मोदी सरकार की जिम्मेदारी है उस दर्द को कम करे : डॉ मोनिका सिंह
Понедельник, 2 августа