photo

शादी से दो दिन पहले ही टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, अब 43 साल की उम्र में भी है कुवारी !

टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं . टीवी पर सबसे लोकप्रिय शो भाबीजी घर पर हैं में उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी . लंबे समय तक इस किरदार में शिल्पा को देखते हुए दर्शक उन्हें अंगूरी भाभी के नाम से ज्यादा जानने लगे थे . काफी सालों तक ये किरदार निभाने के बाद जब शिल्पा ने पांच साल पहले ये शो छोड़ा था तो काफी विवाद भी हुआ था . इस शो को छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था और वह विनर बनने में कामयाब हुई थीं .




इसके बाद शिल्पा कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का हिस्सा बनीं लेकिन विवाद के चलते महीने के अंदर ही शो छोड़ दिया था . शिल्पा अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं लेकिन एक बार उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही थी . 43 साल की शिल्पा कभी टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थीं . दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो मायका के सेट पर हुई थी . जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गए थे . दो साल की डेटिंग के बाद इनकी सगाई भी हो गई थी . 2009 में ये दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से ऐन वक्त यानी दो दिन पहले दोनों ने अपनी शादी आपसी सहमति से तोड़ दी थी . उसके बाद शिल्पा की अब तक शादी नहीं हुई है




इसके बाद 2013 का वक्त शिल्पा के लिए काफी भारी साबित हुआ था . उनके पिता की अलजाइमर से मृत्यु हो गई थी . शिल्पा अपने पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं . उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाएं . शिल्पा ने उन्हें खूब मनाया था जिसके बाद उन्होंने उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने का एक मौका दिया था . इसके बाद शिल्पा एक्ट्रेस बन गईं और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा