photo

क्या ये भुतिया फिल्म्स देखने की हिम्मत आप में है?

भुतिया फिल्म्स का अपना एक बड़ा बाजार है और उसके दर्शक बड़े ही वफ़ादार होते हैं |

बेसब्री से इंतज़ार करते हैं कि कब एक नयी डरावनी फिल्म आएगी जिसे देखकर उनके छक्के छूट जायेंगे | लेकिन हकीकत में अच्छी बहुत ही कम बनती हैं | और ऐसी फिल्में जो बार-बार देखने पर भी आपको डरा सकें, वो तो कई सालों में कोई एक-दो ही आती हैं |

आईये देखें ऐसी  भुतिया फिल्म्स जिन्हे आप कभी भी देख सकते हैं और अपने डर से रु-ब-रु हो सकते हैं!


) रात

१ ९९ २ में बनी यह भूतिया फिल्म आज भी आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफ़ी है! राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म के संगीत, दृश्यांकन और एक्टिंग की जितनी तारीफ़ की जाए, उतनी कम है | इस फिल्म में रामू ने गंदे-अजीब चेहरे के भूत दिखाने से ज़्यादा, संगीत का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश की है! रेवती की कमाल की एक्टिंग आज भी आपको अपनी कुर्सी से उछलने को मजबूर कर सकती है! दिन के उजाले में देखने की कोशिश कीजिये, तब भी डर को काबू नहीं कर पायेंगे!




) भूत

२००३ में आई उर्मिला मातोंडकर की यह फिल्म सिर्फ एक फ़्लैट में शूट की गयी थी | एक बार फिर से राम गोपाल वर्मा अपना जादू दिखाने में कामयाब रहे और जहाँ तक भूत ग्रस्त ग्रहणी के किरदार का सवाल है, उर्मिला ने अभिनय की हर मुमकिन हद पार कर के हमारे दिल की धड़कनें बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी! अगर अभी तक नही देखी, तो देख डालिये, ज़िन्दगी में एक तहलका मच जाएगा!





) राज़

अपने गानों और सेक्स से भरे उत्तेजक सीन्स की वजह से लोकप्रिय हुई इस फिल्म में हॉरर का मसाला उच्च कोटि का था! बिपाशा बासु की ज़िन्दगी में एक भूतनी की वजह से आई उथल-पथल को निर्देशक विक्रम भट्ट ने बड़े ही डरावने तरीक़े से दिखाया है | उन पहाड़ों की अँधेरी सुनसान रातों में एक बार फिर से जी के देखिये, बस ध्यान रखियेगा कहीं पतलून गीली न हो जाए!





) पैरानॉर्मल एक्टिविटी - हॉलीवुड

२००७ में होम वीडियो की तरह शूट की गयी इस फिल्म से किसी को कुछ ख़ास अपेक्षाएं नहीं थीं | लेकिन २०० ९ में रिलीज़ के बाद हज़ारों करोड़ों कमाने के बाद सबको समझ आ गया कि डर किसे कहते हैं! एक घर में शूट हुई थी यह फिल्म और ऐसा लगा मानो कैमरा पर पहली बार भूत पकड़ में आ गया! अब तक पांच सीक्वल बन चुके हैं इस फिल्म के लेकिन सबसे पहला भाग आपको आज भी डराने के लिए काफ़ी है!