photo

बॉलीवुड के इन एक्टर्स के पास है लग्जरी बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान..

कई एक्टर्स को बाइक्स से इतना प्यार होता है कि वह मोटी रकम देकर अपने सपने की बाइक खरीदते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनके पास बेहद महंगी बाइक्स हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों का क्रेज लोगों में देखने को मिलता है। सेलेब्स अपनी फिल्मों से करोड़ों कमाते हैं। ऐसे में वह लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास आलीशान बंगले, घर, महंगी से महंगी गाड़ियां होती हैं। लेकिन बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे भी हैं जिनके पास लग्जरी बाइक हैं। कई एक्टर्स को बाइक्स से इतना प्यार होता है कि वह मोटी रकम देकर अपने सपने की बाइक खरीदते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनके पास बेहद महंगी बाइक्स हैं।


जॉन अब्राहमबॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक फिल्म का करोड़ों चार्ज करते हैं। फिल्मों में वह कई तरह की बाइक चलाते हुए नजर आते हैं। रियल लाइफ में भी उन्हें बाइक का बेहद शौक है। उनके पास बाइक्स का शानदार कलेक्शन है। खबरों के मुताबिक, जॉन अब्राहम के पास अमेरिकी बोर्ड ट्रैक रेसर से प्रेरित भी एक बाइक Suzuki GSX-1300R है। जिसकी कीमत 16 लाख से अधिक बताई जाती है।



शाहिद कपूरबॉलीवुड के कबीर सिंह यानि शाहिद कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें भी कार और बाइक्स का बहुत शौक है। उनकी पसंदीदा बाइक Harley-Davidson Fatboy है। ये बाइक काफी मस्कुलर दिखती है। उनकी इस बाइक का कलर ब्लैक एंड ब्लू है। जिस पर वह अक्सर सैर करते दिखाई दते हैं।




सलमान खानबॉलीवुड के दबंग सलमान खान महंगे एक्टर्स में से एक हैं। वह एक फिल्म का करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास एक से बढ़कर गाड़ियां हैं। लेकिन उन्हें बाइक्स का काफी शौक है। उनके पास Suzuki Intruder M1800 RZ बाइक है। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए तक है। दूसरी बाइक 13.5 लाख रुपये की कीमत वाली Suzuki Hayabusa भी है।




सिद्धार्थ मल्होत्रासिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की गिनती बॉलीवुड के हैंडसम हंक में होती है।वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह भी एक फिल्म का करोड़ों रुपए फीस लेते हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। साथ ही, बाइक्स का भी उन्हें शौक है। उन्हें कई बार अपनी हार्ले डेविडसन फैट बॉब पर सवार देखा जाता है।




आर माधवनआर माधवन के पास भी शानदार बाइक है।उनके पास बीएमडब्ल्यू के 1500 जीटीएल बाइक है। जिसकी कीमत 24 लाख रुपए थी। उनकी बाइक के साथ कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।