
1 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, जानिए LPG के दामों को लेकर क्या है अपडेट, बैंक की कई सेवाएं भी हो जाएगी महंगी, पढ़िए पूरी खबर…
नई दिल्ली: 1 अगस्त से कई तरह के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. किसी भी विभाग में जब बदलाव होता है तो उसका सीधा असर सामान्य व्यक्तियों पर ज़्यादा पड़ता है बदलाव होने जा रहे है उनके कारण आपके बजट में काफी फर्क पड़ने वाला है… आइए विस्तार से समझते हैं इन नियमों ने बारे में कि कैसे ये फेरबदल कैसे ये आपको प्रभावित करेगा।
जल्द ही आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई बदलाव देखने को मिलेंगे। बैंक खातों से लेकर एलपीजी तक में रविवार से कई ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिनका असर आप पर पड़ना पूरी तरह से तय है।
पब्लिक हॉलिडे के दिन भी मिलेगी सैलरी
अब अगर महीने की पहली तारीख पर छुट्टी रहेगी तब भी आपके खाते में सैलरी और पेंशन क्रेडिट होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की थी नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) 1 अगस्त से सभी उपलब्ध रहेगा। यानी अब अगले महीने से जहां पहली तारीख को सैलरी खाते में आएगी वहीं, EMI, म्युचुअल फंड किश्त, गैस, टेलीफोन, बिजली का बिल, पानी के बिल का भी भुगतान किया जा सकेगा।
ATM से पैसों का लेनदेन करने पर भी भरना पड़ेगा भुक्तान
इस महीने की शुरुआत में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने कहा था कि अब डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए शुल्क देना पड़ेगा। IPPB के अनुसार अब हर बार डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए 20 रुपये प्लस जीएसटी शुल्क देना होगा। अभी तक यह सर्विस बिलकुल फ्री थी। यानी अब सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी योजनाओं के लिए अगर आप घर पर सेवाएं लेते हैं तो 20 चार्ज देना होगा।
ICICI बैंक की सर्विस हुई महंगी
आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग अकाउंट होल्डर के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक चार्ज के नियमों में बदलाव किया है। ये नए नियम 1 अगस्त 2021 से लागू होने वाले हैं। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक छह मेट्रो सिटी में ग्राहक एक महीने के भीतर सिर्फ 3 ट्रांजैक्शन फ्री में कर सकेंगे। इसके बाद के ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगेगा।
वहीं, अन्य लोकेशन के लिए पांच ट्रांजैक्शन की छूट दी गई है। लिमिट से ज्यादा की लेनदेन पर बैंक 20 रुपए का चार्ज लेगा। ये चार्ज प्रति फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन होगा। वहीं, नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपए का चार्ज लगेगा। आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने प्रति माह कुल 4 मुफ्त नकद लेनदेन की अनुमति दी हुई है। वहीं, 4 बार पैसा निकालने के बाद आपको चार्ज देना होता है। इसके अलावा होम ब्रांच से महीने में 1 लाख रुपये तक कैश निकालने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन 1 लाख रुपये से अधिक कैश ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे।
LPG GAS CYLLINDER की कीमतों में बदलाव
हर माह की पहली तारीख को कुकिंग गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव होता है। मई और जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी। इसके बाद जुलाई में सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए गए। जनवरी से अब तक दिल्ली में LPG सिलेंडर 694 रुपये से 834 रुपये पर पहुंच गया है।
Матеріали на тему
Переглянути всіएक ऐसा पिता जिसने अपने मृत बेटी को कर दिया दुनिया भर में मशहूर, जाने कैसे ?
Среда, 4 августа
अगर आपके पास 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट हो तो कमा सकते हैं लाखों, एक दिन में बदल सकती है तकदीर, सिर्फ करना होगा ये काम..
Пятница, 30 июля
घर की इस जगह पर भूलकर भी ना रखें तुलसी का पौधा, होता है अशुभ प्रभाव..
Четверг, 29 июля