
भूतों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की शिकायत, घबराहट में कांपते हुए थाने पहुंचा शख्स, जानिए पूरा मामला..
Gujrat News : गुजरात राज्य के जिले पंचमहल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने थाने में 2 भूतों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. मिली जानकारी के मुताबिक पंचमहल जिले के जंबूघोड़ा पुलिस स्टेशन में रविवार को एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार, खेत में काम करने के दौरान उसका भूतों के गैंग से सामना हुआ व भूतों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
TOI की खबर के मुताबिक, 35 साल का यह शख्स पंचमहल के जंबुघोड़ा तालुका का रहने वाला है. वह खेत से भागकर पुलिस के पास पहुंचा और उसने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. इस अजीब अनुरोध के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को संकट से बचाने के लिए भरपूर दया दिखाई व उसकी शिकायत को स्वीकार कर लिया गया. शिकायत के समय थाने में पीड़ित मानसिक रूप से काफ़ी परेशान दिखाई पड़ रहा था
खबर के मुताबिक, थाने में जब शख्स पहुंचा तो वह काफी भयभीत लग रहा था और उसके हाथ पैर भी कांप रहे थे. पुलिस उप-निरीक्षक को लिखे अपनी शिकायत में शख्स ने बताया कि जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो कैसे भूतों का एक गिरोह उसके पास आया था. रविवार को पावागढ़ में ड्यूटी पर तैनात PSI मयंकसिंह ठाकोर ने बताया कि वह बहुत परेशान था. यह स्पष्ट था कि वह असामान्य रूप से व्यवहार कर रहा था. वह बहुत घबराया हुआ था. उसे शांत व सामान्य करने के लिए उसकी शिकायत लिखित ले ली.