
Panipat News : हरियाणवी अभिनेत्री से मांगी गई 20 लाख की फिरौती, बदनाम करने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला..
Panipat News : हरियाणा के जिले पानीपत में लाडो गाने से समाज में कन्या भ्रूण की हत्या के खिलाफ आवाज उठाने वाली जिले पानीपत की हरियाणवी अभिनेत्री विजेता रानी (उर्फ अंशु राणा) निवासी सिद्धार्थ नगर, पानीपत से अज्ञात युवक ने बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी है … वहीं फिरौती नहीं देने पर विजेता को जान से मारने व बदनाम करने की धमकी दी है.
हरियाणवी अभिनेत्री नें बताया की आरोपित सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट्स करता है. फिरौती मांगने के साथ आरोपित युवक ने सोशल मीडिया पर कलाकार के नाम से फर्जी अकाउंट बनाए हुए हैं. उसनें बताया की वह इस मामले को लेकर मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान है. हरियाणवी कलाकार विजेता ने आरोपित युवक के खिलाफ थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल पुलिस में केस दर्ज करवाया है.
आरोपित युवक ने उनके नाम से सोशल मीडिया पर 2 फेक अकाउंट बनाए हुए हैं
अभिनेत्री द्वारा जिले पानीपत पुलिस को दी शिकायत में विजेता ने बताया कि पिछले करीब 45 दिनों से सोशल मीडिया पर एक युवक उन्हें परेशान कर रहा है. पहले तो युवक उनके अकाउंट पर कमेंट्स करता रहा. अब वह 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है. रुपये नहीं देने पर बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देता है. आरोपित युवक ने उनके नाम से सोशल मीडिया पर 2 फेक अकाउंट बनाए हुए हैं. वह कमेंट्स में दूसरे कलाकारों के साथ उनका नाम जोड़कर भद्दे कमेंट्स करता है. जिस कारण वह बीते 45 दिन से मानसिक रूप से परेशान हैं. panipat news
जानकारी बता दें की लाडो गाने के लिए विजेता एवं उनके साथियों को सीएम मनोहर लाल भी सम्मानित कर चुके हैं. विजेता ने बताया कि उन्होंने 8 मई को पुलिस ने फिरौती मांगे जाने की शिकायत की थी, वहीं वे एसपी शशांक सावन से मिली थी और पुलिस की साइबर सैल का भी दरवाजा खटखटाया था. थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल पुलिस ने 36 दिन बाद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है.