
कामयाबी के बाद भी कंगाल हो गई ये अभिनेत्रियां, किसी को मांगनी पड़ी भीख तो किसी को करना पड़ा दूसरों के घरों में काम !
समय कभी किसी का नहीं होता इस का जीता जगता उद्धरण हमारे सामने कई ऐसे लोग होते है जो की अच्छे से बुरे और बुरे से अच्छे समय में आ जाते है। समय के चक्र के अनुसार किसी भी समय आप की क़िस्मत पलट सकती है आप रोड पति से करोड़ पति और करोड़पति से रोड पति बन जाये कुछ नहीं बोल सकते. ऐसे ही दोस्तों बॉलीवुड के कुछ अदाकारा जिनका ऐसा गोल्डन टाइम था जिसमें उन्होंने नाम, इज़्ज़त, पैसा खूब कमाया मगर कुछ ही समय बाद उन का समय ऐसा बदला की ये अभिनेत्रियां कंगाल ही गयी और भीख मांगने तक की नौबत आ गयी।
आज इन का ऐसा समय है की इन को पूछने वाला भी कोई नहीं है। बॉलीवुड की दुनिया में अभी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने समय में बेहद नाम कमाया है लेकिन समय ने ऐसी करवट ली की उनका अस्तित्व ही बुझ गया। जो अपने समय में बेहद मशहूर हुआ करते थे आज उनको पूछने वाला कोई नहीं है।
अचला सचदेव
अचला सचदेव बारी पुटकी माने जाने अभिनेत्रियों में से एक थी उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में लगभग 130 फिल्मों में काम किया था और पैसा, नाम खूब कमाया लेकिन इनके आखरी समय में कोई उनके साथ नहीं था एक समय ऐसा आ गया कि अचला सचदेव के पास अस्पताल के पास का बिल चुकाने जितना भी पैसा नहीं था।
मिताली शर्मा
मिताली शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्रीज का जाना माना नाम हुआ करता था लेकिन समय बदलता गया और एक समय ऐसा आया जब मिताली शर्मा को इंडस्ट्रीज में काम नहीं मिल रहा था दोस्तों इनका ऐसा वक़्त भी आ या की मिताली शर्मा को सड़कों पर भीख मांगते था देखा देखा ।
गीतांजलि नागपाल
गीतांजलि नागपाल बॉलीवुड की दुनिया का एक माना जाना नाम हुआ करता था लेकिन नशे की आदत के चलते गीतांजलि नागपाल ने अपना पूरा कैरियर बर्बाद कर दिया। गीतांजलि साउथ दिल्ली की मार्केट में भीख मांगते हुए देखी गई थीं। यहां तक कि अपना गुजारा करने के लिए वह एक मेड भी बन गई थीं।
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी 70 दशक के बॉलीवुड दुनिया की लोगों के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री थी जिन्होंने अपनी जिंदगी में खूब पैसा और नाम कमाया लेकिन एक ऐसा समय आ गया कि परवीन बॉबी पूरी तरह कंगाल हो गई। इस मुश्किल वक्त में उनका साथ उनके परिवार और रिश्तेदारो ने भी नहीं दिया।