
सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, बॉलीवुड का ये हीरो निभा सकते हैं दादा का किरदार..
सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ के मौजूदा अध्यक्ष सौरव के किरदार में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं। सौरव ने अंततः बायोपिक को मंजूरी दे दी है। 'दादा' ने खुद अपने करीबियों को इसकी जानकारी दी है।
200 से 250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस फिल्म में सौरव के लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय पदार्पण से लेकर बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने तक के सफर को रुपहले परदे पर दर्शाया जाएगा। सौरव के किरदार के लिए पहले अभिनेता ऋतिक रोशन के नाम पर काफी चर्चा हुई थी लेकिन रणबीर कपूर सौरव की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। वैसे दो और अभिनेताओं के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक के नाम का भी अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है। पता चला है कि वायोकॉम के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले भी कई प्रोडक्शन हाउस की तरफ से सौरव से संपर्क किया गया था।