photo

जूनियर NTR के लिए इस एक्ट्रेस पर भड़के लोग, कहा..

हाल ही में बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बहन और एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा सुर्खियों में हैं. जी दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मीरा को हाल ही में रेप की धमकी मिली है. केवल इतना ही नहीं उन्हें फैंस ने ट्विटर पर उन्‍हें गालियां दी और तो और उन्हें वेश्या और पोर्न स्टार भी बता दिया. आप सभी को बता दें कि जब यह मामला बढ़ने लगा तो मीरा ने एक्शन लिया और मामले की शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पुलिस से की.


जी दरअसल ट्वीटर पर जब यह सारा हंगामा हुआ और इस पूरे मामले का आरोप जूनियर NTR के फैंस पर लगा है. जी दरअसल, टॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने हाल ही में अपने ट्विटर फैंस के लिए सवाल-जवाब का सेशन रखा था और इसी बीच किसी फैन ने उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर सवाल पूछ लिया. वहीं इसके जवाब में मीरा ने कहा कि '' जूनियर एनटीआर को नहीं जानती हैं. वो उनकी फैन नहीं, महेश बाबू की फैन हैं. ''

वहीं उनके इतना कहने पर फैंस गुस्‍सा हो गए और मीरा को गालियां देना और अपशब्‍द कहने शुरू कर दिए. उसके बाद हद तो तब हो गई, जब फैंस ने उन्हें रेप की धमकी और उन्हें वेश्या और पोर्न स्टार बता दिया. वहीं यह सब देखने के बाद मीरा के समर्थन में ट्विटर पर #WeSupportMeeraChopra ट्रेंड करने लगा है और मीरा के फैंस बहुत भड़क चुके हैं.