photo

शेयर बाजार में निवेश करने का सुनहरा अवसर, जाने कैसे

अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना के चलते पूरे देश में मॉर्केट व सेंसेक्स भी काफी डाउन चल रहा है। इसके बावजूद हम आपके लिये अपने इस ऑर्टिकल के ज़रिये एक खुशखबरी लेकर आये जो आपको काफी मुनाफा पहुँचा सकती है। तो आइये चलिये जानते हैं-

आपको बता दें कि इक्विटी वैल्‍यूएशन सस्ते हैं और निवेशकों में घबराहट का माहौल है। अतीत में इस तरह की घटनाएं लंबी अवधि के इक्विटी निवेश के लिए आकर्षक साबित हुए हैं। ऐसा अवसर एक दशक में एक बार आता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पिछली बार निवेशकों को ऐसा मौका 2008 और 2001 में मिला था। तीन से पांच साल तक के निवेशक भारतीय शेयरों से उम्मीद से ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको याद रखना होगा कि शेयर की कीमतों में 30-40 प्रतिशत तक का सुधार हो चुका है। इसलिए, आय की तरफ ध्यान देने का कोई औचित्य कोई नहीं है। जब शेयर की कीमतों में इस तरह के भारी सुधार देखने को मिल रहे हों।


आपको बता दें कि इतिहास गबाव रहा है कि जब भी बाजार बुरे दौर से गुजरता है तो समाचार का प्रभाव बेहद नकारात्मक होता है और कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता है कि आगे क्या होगा। ऐसे में इसका पता तो अतीत में जाने के बाद ही लगता है। यहां तक ​​कि डेट मार्केट वर्तमान में आकर्षक दिखाई पड़ता है और साथ ही निवेश का एक दिलचस्प अवसर प्रस्तुत करता है। इसके पहले भी 2008-2009 की मंदी से सबक यह सीखा गया है कि जब आय में कटौती होती है तो फिक्र की कोई बात नहीं क्योंकि बाजार आगे का रूख अपनाएगा।