
Flipkart Big Saving Days Sale: 20 जून से शुरू हो रही सेल, स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर मिलेगी छूट
Flipkart Big Saving Days Sale- 20 जून से शुरू होगी। इस दौरान अलग-अलग स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, वियरेबल्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर बड़े ऑफर्स, डील्स और आकर्षक छूट दी जाएगी। यह सेल 24 जून तक लाइव रहेगी। सेल के दौरान कुछ कार्ड ऑफर्स भी दिए जाएंगे जिनमें SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ अन्य ऑफर्स के साथ-साथ 10 पर्सेंट का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. साथ ही कस्टमर्स के पास अच्छा मौका है।
किफायती फोन्स पर भी मिलेगा भारी डिस्काउंट
iPhone को पसंद करने वाले कस्टमर्स को iPhone 11 Pro को 79.899 रुपये की जगह 74.999 रुपये, iPhone XR को 41.999 रुपये की जगह 39.999 रुपये और iPhone SE (2020) को 32.999 रुपये की जगह 31.999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा. ऊपर बताए गए फोन्स के अलावा Flipkart पर किफायती फोन्स जैसे Gionee Max Pro, Infinix Smart 5 और Micromax In Note 1 पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
इन गैजेट्स पर भी मिलेगा 80 फीसदी तक डिस्काउंट
स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट की इस अपकमिंग सेल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और एक्सेसरीज पर भी 80 पर्सेंट तक की छूट दी जाएगी। वहीं, Smartwatches पर 60 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, टैबलेट्स पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट, डेस्कटॉप PCs और लैपटॉप्स पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 12am, 8am और 4pm पर Crazy Deals भी उपलब्ध होंगी, जिसमें सीमित समय के लिए कुछ सिलिक्टेड ऑफर्स मिलेंगे। इसके अलावा वॉलमार्ट ओन्ड ई-कॉमर्स साइट को माइक्रोसाइट से खरीदा जा सकेगा। वही टेलिविजन को 70 फीसदी डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। साथ ही प्रोडक्ट को 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट से SBI कार्ड से खरीद पाएंगे।
Матеріали на тему
Переглянути всіएक ऐसा पिता जिसने अपने मृत बेटी को कर दिया दुनिया भर में मशहूर, जाने कैसे ?
Среда, 4 августа
अगर आपके पास 786 नंबर की सीरीज वाला कोई भी करेंसी नोट हो तो कमा सकते हैं लाखों, एक दिन में बदल सकती है तकदीर, सिर्फ करना होगा ये काम..
Пятница, 30 июля
1 अगस्त से बदल जाएंगे नियम, जानिए LPG के दामों को लेकर क्या है अपडेट, बैंक की कई सेवाएं भी हो जाएगी महंगी, पढ़िए पूरी खबर…
Пятница, 30 июля